GST 2.0: 22 सितंबर से आम आदमी को बड़ी राहत मिलने जा रही है! केंद्र सरकार ने UHT दूध पर लगने वाला 5% GST (GST Rate Cut) हटा दिया है। अब अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) जैसे ब्रांड्स के टेट्रा पैक दूध 3-4 रुपये सस्ते मिल सकते हैं। यह बदलाव खासकर शहरी क्षेत्रों, छात्रों और प्रवासी परिवारों के लिए फायदेमंद है। महंगाई के इस दौर में दूध की कीमतों में कटौती एक राहत भरा कदम है। जानिए कौन-से दूध होंगे सस्ते, किन्हें मिलेगा लाभ और इसका बाजार पर क्या असर पड़ेगा सब कुछ इस वीडियो में! <br /> <br />#GST #GSTRateCut #GSTCut #Amul #MotherDairy #GSTNewRate<br /><br />~HT.178~PR.250~ED.108~GR.124~